MS Dhoni Announced His Retirement From International Crickets

MS Dhoni Announced His Retirement From International Crickets: धोनी ने संन्यास का किया ऐलान, झारखंड CM ने BCCI के सामने रखी ये मांग

MS Dhoni Retirement Latest News Live Updates: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा। उन्होंने यह जानकारी शनिवार 15  अगस्त 2020 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी।

ms dhoni wc


watch MS Dhoni video in Instagram by using below link.

MS Dhoni Retirement Latest News Live Updates: दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह कर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया। गैर पारंपरिक शैली में कप्तानी और मैच को अंजाम तक ले जाने की कला के साथ महानतम क्रिकेटरों में खुद को शामिल करने वाले धौनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया।

धौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद । शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये।’’ इससे एक दिन पहले ही वह यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़ने चेन्नई पहुंचे थे। धौनी ने भारत के लिये आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेला था।

MS Dhoni
‘रांची का यह राजकुमार’ क्रिकेट के इतिहास में महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा गया है। भारत के लिये इन्होंने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 मैच खेले। कैरियर के आखिरी चरण में वह खराब फार्म से जूझते रहे जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाती रही।

उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांचवें से सातवें नंबर के बीच में बल्लेबाजी के बावजूद 50 से अधिक की औसत से 10773 रन बनाये । टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाये और भारत को 27 से ज्यादा जीत दिलाई। आंकड़ों से हालांकि धौनी के कैरियर ग्राफ को नहीं आंका जा सकता । धोनी की कप्तानी, मैच के हालात को भांपने की क्षमता और विकेट के पीछे जबर्दस्त चुस्ती ने पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों को दीवाना बना दिया था ।

वह कभी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटे । इसलिये 2007 टी20 विश्व कप का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा जैसे नये गेंदबाज को दिया जो 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में फार्म में चल रहे युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी के लिये आये। दोनों बार भारत ने खिताब जीता और धोनी ने देशवासियों का दिल जीता। आईपीएल में तीन बार चेन्नई को जिताकर वह ‘थाला’ कहलाये।

Dhoni


कौन-कौन सी टीमों से खेलते रहे धोनी?


India, Air India Blue, Asia XI, Bihar, Bradman XI, Chennai Super Kings, East Zone, East Zone Under-19s, Help for Heroes XI, India A, Indian Board President’s XI, International XI, Jharkhand, Rajasthan Cricket Association President’s XI, Rest of India, Rising Pune Supergiants, Sehwag XI

झारखंड सीएम ने माही के संन्यास पर की BCCI से ये मांग:


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि देश और झारखण्ड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।हम सबके चहेते झारखण्ड का लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पायेंगे।पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूँ हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच राँची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा। बकौल सोरेन, “BCCI से अपील करना चाहूँगा हूँ माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाये जिसकी मेजबानी पूरा झारखण्ड करेगा।”


Dhoni announced retirement by this video on Instagram [mahi7781]

watch MS Dhoni video in Instagram by using below link.